Weather update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी, सुबह शाम लोगों को सता रही गलन वाली ठंड, दिन में आ रहे पसीने
- byShiv sharma
- 25 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। सर्दी का मौसम जारी हैं, लेकिन बीच बीच में राजस्थान में मौसम बदल रहा है, दिन में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन सुबह शाम की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी जयपुर में आज सुबह भी गलन वाली सर्दी का लोगों को अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.0 डिग्री सेल्सियस तथा और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा, वहीं, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है, इसके अलावा आगामी दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। वहीं तापमान में आने वाली गिरावट के कारण लोगों को अभी भी सर्दी सताती रहेगी। मौसम विभाग ने आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया है।
जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 11.0 डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री, कोटा में 10.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.9 डिग्री, बाड़मेर में 10.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.4 डिग्री, जोधपुर में 13.2 डिग्री, बीकानेर में 7.7 डिग्री, चूरू में 7.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.8 डिग्री और माउंट आबू में 4.2 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
pc- navbharat news