Weather update: राजस्थान में आज 31 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानों पिछले कुछ दिनों मानसून रूठा रूठा सा लग रहा है। आए दिन बारिश का अंदाजा मौसम विभाग की और से लगाया जा रहा हैं, लेकिन छिट पुट बारिश को छोड़कर बादल कही नहीं बरस रहे है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी चार जिलों में भारी बारिश समेत अन्य इलाकों में बारिश पूर्वानुमान जताया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बारिश भी नहीं हुई। वहीं बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। 

यहां हो सकती हैं बारिश
वही मौसम विभाग की माने तो जोधपुर समेत एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। शेष इलाके सूखे रहे। जबकि मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इनमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर जिला शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।

31 जिलों के लिए येलो अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आज 31 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं जोधपुर शहर के आस पास हुई बारिश से कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली।

pc- hindustan