Wedding Card Vastu: जा रहे हैं शादी का कार्ड बनवाने तो फिर नहीं करें ये गलतियां, नहीं तो आने लगेगी ये परेशानियां
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। शादियों का सीजन चल रहा है और अब अगले साल जून जुलाई तक शादियों के खूब सारे मुहूर्त है। ऐसे में आपके घर में भी अगर किसी की शादी हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आपको शादी का कार्ड छपवाते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस मंगल कार्य की शुरुआत शादी के कार्ड से होती है, जिसके माध्यम से शुभ अवसर पर लोगों को आमंत्रित किया जाता है।
शादी का कार्ड कैसा हो
शादी की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से होती है। ऐसे में कई लोग अपने वेडिंग कार्ड पर भगवान गणेश की तस्वीर लगवाते हैं ताकि विवाह में कोई विघ्न न आए। हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना उचित नहीं माना गया है, क्योंकि शादी के बाद अधिकतर कार्ड या तो फेंक दिए जाते हैं या किसी पेड़ के नीचे रख दिए जाते हैं। जिससे भगवान गणेश की तस्वीर का अपमान होता है, जिससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
न करें ये गलतियां
आजकल यूनिक डिजाइन के चक्कर में लोग कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लगवाने लगे हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में यह अशुभ माना गया है, क्योंकि इससे नजर दोष का खतरा बढ़ जाता है।
कैसा होना चाहिए शादी के कार्ड का रंग?
शादी के कार्ड के रंग का चयन भी वास्तु के अनुसार होना चाहिए।
शुभ रंग - लाल, पीला, गुलाबी, केसरिया या सुनहरा रंग सबसे शुभ माने जाते हैं। ये रंग ऊर्जा, समृद्धि और मंगल कार्य का प्रतीक हैं।
इन रंगों से बचें - काला, भूरा या ग्रे रंग के कार्ड से परहेज करें।
pc- amar ujala






