WhatsApp: वाट्सएप में आया ये नया फीचर आपके लिए हैं बड़ा ही काम का, अधूरा मैसेज भी रहेगा सेव

इंटरनेट डेस्क। आप भी वाट्सएप पर मैसेज भेजने फोटो, वीडियो आदी शेयर करते रहते है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि वाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है।  जिससे आप अधूरे मैसेज को सेव कर सकते हैं। अब अगर आप कोई मैसेज लिख रहे हैं और उसे बीच में छोड़ देते हैं, तो वह सेव हो जाएगा। बाद में आप इसे पूरा करके भेज सकते हैं।

यह फीचर आईओएस और एंड्रोयड दोनों फोन पर काम करता है। अब जब भी आप कोई मैसेज लिखना शुरू करेंगे और बीच में छोड़ देंगे, तो वो ड्राफ्ट में सेव हो जाएगा। आप इसे बाद में जाकर पूरा करके भेज सकते हैं। ये फीचर आपको अधूरे मैसेज भूलने से बचाएगा।

बहुत से लोग वाट्सएप  का इस्तेमाल काम और निजी बातचीत के लिए करते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह नया फीचर बहुत काम का है। अक्सर ऐसा होता है कि हम एक मैसेज लिखना शुरू करते हैं, लेकिन बीच में कुछ और आ जाता है और मैसेज अधूरा रह जाता है। ऐसे में ड्राफ्ट फीचर से आप ऐसे अधूरे मैसेजेज़ को आसानी से ढूंढ सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं।

pc- jagran