पत्नी का चल रहा था अफेयर, पति ने पोंछा 45 वर्षीय बीवी का सिंदूर और 21 साल के प्रेमी से करवा दी शादी, दो बच्चे बने गवाह

झारखंड की एक गृहिणी का अपने घुटने भर उम्र के प्रेमी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी की उम्र 21 साल और विवाहिता की उम्र 45 साल है। प्रेम प्रसंग का खुलासा होने के बाद गृहिणी के पति ने खड़े होकर अपनी पत्नी की शादी अपने प्रेमी से करा दी। घटना झारखंड के पाकुड़ जिले की है।

उसने अपने  बच्चों और पति की मौजूदगी में अपने मौजूदा प्रेमी से शादी कर ली। हिरणपुर थाने के घाघरजानी गांव में इस 'अनोखी' शादी ने स्वाभाविक रूप से हलचल मचा दी। मामले की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है।

खबर में बताया गया है कि दो बच्चों की मां महिला का गांव के ही एक युवक से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जैसे ही उनके प्रेम संबंध की खबर गांव में फैली, मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। पंचायत के सामने असमान संबंध का मुद्दा उठा।

भरी पंचायत की बैठक में गृहिणी के पहले पति ने सामाजिक मर्यादाओं का पालन करते हुए सबके सामने उसके माथे का सिंदूर पोंछ दिया। महिला की चूड़ियां उतार कर फेंक दी गईं।

इसके बाद महिला ने अपने पति और बच्चों के सामने गांव वालों और पंचायत को गवाह बनाकर प्रेमी से शादी कर ली। इस घटना को लेकर प्रशासन या पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गांव वालों का दावा है कि पंचायत की निगरानी में आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया।