Year-Ender 2025: मोदी सरकार की वो योजनाएं जो आम लोगों के लिए बनी वरदान, जाने कौन सी
- byShiv
- 19 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की और हैं और इसके साथ ही नया साल आने को है। ऐसे में नए साल का स्वागत आप बड़े धूम धाम से करने जा रहे है। लेकिन उसके पहले आज हम मोदी सरकार की कुछ ऐसी स्कीम की बात करेंगे जो साल 2025 में हर वर्ग के लोगों के लिए काम की साबित हुई। इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिला। तो जानते हैं इनके बारे में।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम
युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम साल 2025 की सबसे चर्चित योजनाओं में एक रही। पीएम इंटर्नशिप स्कीम का नाम सबसे ऊपर है। बजट में घोषित इस योजना को इसी साल लागू किया गया, जिसका मकसद देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5,000 रुपये महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना
बुजुर्गों को आयुष्मान भारत का तोहफा मिला। इस वर्ष आयुष्मान भारत योजना का विस्तार हुआ। सरकार ने इस साल 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में शामिल कर लिया। इस फैसले की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आय की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यानी गरीब हो या अमीर, 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग अब 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकता है।
pc- DD news






