Jokes: एक बुड्डा आया, साथ में एक बुढ़िया लाया, होटेल में जाकर वेटर को बुलाया, दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया, पढ़ें आगे
- byvarsha
- 28 Oct, 2025
Joke 1:
मच्छर ने आपको काटा … ये उसका जुनून था
वाह वाह वाह…
मच्छर ने आपको काटा… ये उसका जुनून था
फिर आपने वहाँ खुजाया … ये आपका
सुकून था
पर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये
ग़ौर फ़रमाइये हुजूर …
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का
खून था…!!!
.
ये कहलाता है खून का रिश्ता।
Joke 2:
एक बार संता और बंता रजाई में सो रहे थे।
संता बोला – यार बंता पाद मार और
रज़ाई गरम कर दें.
बंता ने रज़ाई में Potty कर दी और
बोला- ले आग ही लगा दी.

Joke 3:
सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा
दिखाइये..
.
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
.
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा..
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा !!
Joke 4:
एक बुड्डा आया,
साथ में एक बुढ़िया लाया…
होटेल में जाकर वेटर को बुलाया,
दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया,
.
पहले बुड्ढे ने खाया, बुढ़िया ने बिल
चुकाया, फिर बुढ़िया ने खाया,
बुड्ढे ने बिल चुकाया,
.
ये देखकर वेटर का सिर चकराया,
वह उनके पास आया और बोला,
‘जब तुम दोनों में इतना प्यार है तो
खाना एक साथ क्यों नही खाया?’
.
इस पर बुड्ढ़े ने फरमाया,
‘जानी तेरा सवाल तो नेक है।
पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है।’

Joke 5:
लड़की देखने का कार्यक्रम तय हुआ।
लड़के वाले बहुत सीधे लोग थे।
लड़क — आपकी शिक्षा ?
लड़की — MF. L.A.S.
.
लड़के ने आगे डिग्री की detail यह सोचकर नहीं
पूछी कि, कहीं लड़की उसे अशिक्षित ना समझे !!
बाद में वे लोग चले आये। और शादी भी हो गई।
शादी के बाद लड़के ने लड़की से पूछा कि ये
ME IAS , क्या होता है
.
उसने बताया ….
Matric Fail In All Subjects
लड़का 4 दिन से बेहोश है।






