America: ट्रंप लोगों को दे सकते हैं सौगात, खत्म कर सकते हैं इनकम टैैक्स सिस्टम, टैरिफ से करेंगे....

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लोगों को टैरिफ वार के बीच एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। एक इंटरव्यू में दावा किया गया हैं कि अमेरिका अपनी नई टैरिफ नीति से इतना अधिक राजस्व कमा सकता है कि वह इनकम टैक्स की जरूरत को खत्म कर सकता है। 

उन्होंने 1800 के दशक के अंत का हवाला देते हुए कहा कि उस समय अमेरिका ने केवल टैरिफ के माध्यम से धन अर्जित किया और तब देश दुनिया का सबसे अमीर राष्ट्र था।  मीडिया रिपोटर्स की मानेे माने तो ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि 1870 से 1913 तक हमारे पास केवल टैरिफ से पैसा आता था और तब हम दुनिया के सबसे अमीर देश थे। 

आपको बता दें कि इनकम टैक्स में कोई भी बदलाव केवल अमेरिकी कांग्रेस के माध्यम से ही किया जा सकता है, क्योंकि टैक्स नीति बनाने का अधिकार उसी के पास है। ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ से अर्जित धन का उपयोग करके टिप्स और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हटाने और अपने अन्य चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

pc- aaj tak