Amit Shah: बिहार विधानसभा चुनावों की आज से बनेगी रणनीति, दौ दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे शाह
- byShiv
- 29 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। शाह आज शाम पटना पहुंचेंगे। शाह का यह दौरा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद खास है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो एयरपोर्ट से शाह सीधे प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाएंगे वहां शाह पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे।
पहले दौर की यह बैठक करीब रात 9.30 बजे खत्म होगी, उसके बाद शाह रात 11 बजे तक बीजेपी प्रदेश कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। रविवार सुबह पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अमित शाह रविवार को गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद पटना लौटेंगे और एनडीए की बैठक में भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए की एक अहम बैठक मुख्यमंत्री आवास में रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए में शामिल शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
pc- deccanherald.com