Congress: चार दिनों में 57 जगहों पर कांग्रेस करने जा रही ये काम, भाजपा को लेकर उठाया हैं ये बड़ा कदम
- byShiv
- 21 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। नेशनल हेराल्ड मामले में अब सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता 21 से 24 अप्रैल के बीच देशभर में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का पर्दाफाश करेंगे। खेड़ा ने नेशनल हेराल्ड प्रकाशन को स्वतंत्रता संग्राम का जीवंत प्रतीक बताया।
विपक्षी दल कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोपपत्र में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए जाने के मद्देनजर भाजपा के हमले पर पलटवार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले दिनों पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विजयवाड़ा से वाराणसी तक और कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक, कांग्रेस नेता भाजपा के झूठ और स्वतंत्रता संग्राम के जीवंत प्रतीक-नेशनल हेराल्ड को खत्म करने के राष्ट्र-विरोधी प्रयासों को उजागर करेंगे।
pc-the hindu