Crime News: लोन के बहाने महिला ने फर्जी बैंक अधिकारी से करवा दिया कार में दूसरी महिला का रेप, वीडियो बना बांट दिए दूसरों को भी नंबर....

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक महिला की घिनौनी करतूत सामने आई है। अब पुलिस ने महिला का दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाली महिला को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में बुलंदशहर की रहने वाली महिला ने मेडिकल थाने में फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ीगेट निवासी सोफिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि पीड़ित को शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। इस दौरान सोफिया और नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद महिला के बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका दुष्कर्म कराया। इस दौरान आरोपी महिला ने अश्लील वीडियो बना ली।

सोफिया का रिश्तेदार भी करने लगा ब्लैकमेल
इसके बाद सोफिया ने पीड़िता का नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था। बाद में पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।  मेडिकल थाना प्रभारी ने जारकारी दी कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

pc-hindustan