Israel: बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, नागरिकाें के इजरायल जाने पर लगाई रोक, पास्पोर्ट पर लिख दिया.....

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच यु़द्ध चल रहा हैं, गाजा पट्टी में इजरायल के हमले को लेकर बांग्लादेश में लोगों के गुस्से को देखते हुए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अपने नागरिकों के इस यहूदी देश की यात्रा करने पर रोक लगा दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने अपने पासपोर्ट पर लिखा है कि इजरायल को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए ये पासपोर्ट वैध है, शेख हसीना सरकार ने 2021 में ये रोक हटा दी थी। वो भी ऐसे समय में जब गाजा पर हमले के लिए इजरायल की दुनिया भर में आलोचना की जा रही थी।

बांग्लादेश की सरकारी बीएसएस समाचार एजेंसी ने बताया कि देश के गृह मंत्रालय ने अब एक निर्देश जारी कर पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है वाक्य को फिर से लिखने को कहा है।

pc- www.aa.com.tr