Israel Hamas War: हमास ने कई महीने बाद किया इजरायल पर बड़ा हमला, एक बार में दाग दिए 10 रॉकेट
- byShiv
- 07 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। हमास ने इजरायल के ऊपर पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा हमला किया है। बताया जा रहा हैं की हमास के हमले से इजरायल का डिफेंास सिस्टसम भी फेल हो गया। रविवार की रात हमास ने दक्षिणी इजरायल के ऊपर 10 रॉकेट दागे। दस में से 5 रॉकेट को ही इजरायली रक्षा बल रोक पाने में सक्षम रहा। बाकी पांच रॉकेट इजरायल के अंदर गिरे हैं।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 9 बजे के कुछ समय बाद मध्य गाजा के दीर अल-बलाह से इजरायल के तटीय शहरों अश्कलोन और अशदोद पर रॉकेट दागे गए। इजरायल ने कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और आईडीएफ को हमास के खिलाफ हमलों का विस्तार करने का आदेश दिया। हमले के बाद इजरायली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने दीर अल-बलाह क्षेत्र में फिलिस्तीनी नागरिकों को बाहर निकलने की चेतावनी जारी की गई।
pc- aaj tak