Israel-Hamas war: इजरायली सेना का कबूलनामा, हमास को जड़ से मिटाने में लग जाएंगे कई साल
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं और इसके साथ ही गाजा मलबों का ढेर बन चुका है। लेकिन अब इजरायल अपनी नाकामी को मान रहा है। इजरायली सूत्रों ने कबूल किया है कि गाजा पट्टी से हमास को जड़ से मिटाने में उसे कई साल लग जाएंगे।
खबरों की माने तो इजरायली सेना के सूत्रों के हवाले से जेरूशलम पोस्ट ने बताया है कि आतंकी समूह को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ने में एक पूरा साल या कई साल और लग सकते हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली सेना ने हाल ही में गाजा में खतरनाक ऑपरेशन चलाने के बाद दावा किया है कि उसने हमास के 300 और आतंकवादियों को मार गिराया है।
वहीं खबरों की माने तो इजरायली सेना ने 19 जनवरी को युद्धविराम की घोषणा से पहले दावा किया था कि गाजा पट्टी में चलाए जा रहे उसके ऑपरेशन में अभी तक 18 हजार से 20 हजार के करीब हमास के आतंकी मारे गये हैं।
pc- nytimes.com