Pahalgam Attack: नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि के दौरान भावुक माहौल, कांग्रेस ने कहा-सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ
- byShiv
- 24 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता पहुंचे। इसके बाद मॉडल टाउन स्थित उनके घर पर पार्थिव शव पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
नीरज उधवानी के घर बाहर मौजूद लोगों व राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा किसी भी देश को इस तरह का कायराना हमला मंज़ूर नहीं है, और नए भारत को तो बिलकुल भी नहीं। यह हमला देश की शांति, तरक्की और विकास को बाधित करने की साज़िश है, सरकार सोच-समझकर ऐसा फैसला करेगी।
वहीं, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा यह दुखद और निंदनीय है, जो भी फैसला सरकार करेगी, हम उसके साथ खड़े हैं, बता दें कि जयपुर के नीरज उधवानी (33) और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में गये थे। आतंकवादियों ने नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
pc-ndtv raj