Rajasthan: पहलगाम अटैक पर बोले बालमुकुंद आचार्य, केंद्र सरकार जल्द देगी इसका मुंहतोड़ जवाब

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। इस बीच बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आतंकवादी हमले की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

बालमुकुंद आचार्य ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना बहुत ही निंदनीय और दुखद है। जिस कश्मीर में धारा 370 हटने से अमन-चौन और शांति का माहौल था, कश्मीर विकास की ओर था केसर की खुशबू थी और बच्चे-बच्चियों के हाथ में पत्थर की जगह कलम थी उस कश्मीर को नजर लगाने का काम पाकिस्तान और आतंकवादी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आदरणीय नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी को कि जिन्होंने अमन-चैन और शांति के लिए कदम उठाया। कश्मीर के लोगों के विकास के लिए और उसके पर्यटन के लिए ऐतिहास काम किया।

pc- india tv hindi