Video viral: मेट्रो में फिर से हो गया वो वाला कांड, पुरूष के मना करने पर भी नहीं मानी महिला....वीडियो हुआ....

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार देखा होगा की मेट्रो में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी डांस के तो कभी रोमांस के और कभी कभी तो मारपीट के भी। ऐसे में एक और वीडियो वारयल हो रहा हैं, दिल्ली मेट्रो से अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला को पुरुष से सीट पर तू-तू-मैं-मैं करते देखा जा रहा है।

पुरुष यात्री सीट पर बैठा है और महिला उसे उठने को बोल रही है, मना करने के बाद ट्रेन में ही हाहाकार मच गया है। यह पूरा मामला दिल्ली के पश्चिमी इलाके जनकपुरी वेस्ट ब्लू लाइन मेट्रो का है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सीट के लिए यात्रियों में कितनी बड़ी जुबानी जंग हो गई है।

यात्रियों से खचाखच भरी इस ट्रेन में महिला और पुरुष के लड़ने की ही आवाज आ रही है. महिला का कहना है कि वह रिजर्व सीट पर बैठा है और जब उसे उठने के लिए कहती है तो वह मना कर देता है, मेट्रो में चारों ओर शोर ही शोर मच रहा है और लोग इस पुरुष यात्री को उठने के लिए बोल रहे हैं। वहीं, जब यह शख्स महिला सीट से उठ जाता है, तो भी इनकी तू-तू-मैं-मैं खत्म नहीं होती है।

pc- ndtv.in