News
Video viral: महिलाएं कह रही लौट आओ केजरीवाल....भाजपा को वोट देकर पछता रहे....वीडियो में जाने ऐसे क्यों कह रही दिल्ली की.....
- byShiv
- 14 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में आप के शासन जाने के बाद भाजपा की सरकार आ चुकी हैं, चुनावों को दो महीने ही हुए हैं लेकिन दिल्ली की जनता कह रही हैं की उन्होंने भाजपा को वोट देकर गलत कर दिया है। वो अरविंद केजरीवाल को ही याद कर रहे है। कारण यह हैं की राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में बिजली कटौती काफी बढ़ गई है। इससे दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग अपने क्षेत्र की पावर कट को लेकर पोस्ट भी कर रहे हैं। पावर कट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी काफी तेज है।
इस बीच दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी लोगों के बीच पहुंची और बात की तो लोग उनसे कहते सुने गए की इससे बढ़िया तो केजरीवाल ही था, भाजपा को वोट देकर उन्होंने गलती कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
pc- reuters.com