Waqf Bill: राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक बिल, अब जाएगा राष्ट्रपति के पास, देर रात 2.30 बजे के बाद तक हुई चर्चा
- byShiv
- 04 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 राज्यसभा में पारित हो गया है, इसके एक दिन पहले लोकसभा में भारी हंगामे के बीच बिल को पास करवाया गया था। बताया जा रहा हैं की राज्यसभा में रात 2.30 बजे तक चर्चा के बाद यह बिल पास हुआ है। इसके साथ ही विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है, ऊपरी सदन में गुरुवार को पेश होने के बाद 11 घंटे चली चर्चा के बाद शुक्रवार तड़के विधेयक पारित हुआ, इसके पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े।
अब राष्ट्रपति के पास जाएगा बिल
बता दें कि लोकसभा पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी थी, इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ अधिनियम में संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड के ढांचे में बदलाव और कानूनी विवादों को कम करना है, विधेयक को पारित करने के लिए राज्यसभा की बैठक (शुक्रवार) रात 2.30 बजे के बाद तक चली। वहीं अब ये विधयेक राष्ट्रपति के पास जाएगा और वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।
मंत्री ने दिया जवाब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सरकार अल्पसंख्यकों को डराने के लिए यह विधेयक लाई है, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डराने और गुमराह करने का काम विपक्ष कर रहा है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधेयक से मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा। विपक्षी सांसदों से मुसलमानों को गुमराह न करने की अपील करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसला लिया है, वह बहुत सोच-समझकर किया है।
pc- ndtv