WHO: दुनिया में आएगी एक और महामारी! WHO ने की चेतावनी जारी, पहले की तरह ही मच सकती हैं फिर से तबाही
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। साल 2020 में आए कोराना ने सबकों हिलाकर रख दिया था। दुनिया भर में ना जाने कितने करोड़ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में अब एक बार फिर से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक चेतावनी जारी है। दरअसल, डब्ल्यूएचओ की बैठक में बोलते हुए महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि महामारी कभी भी आ सकती है। कोई भी महामारी सबकुछ सामान्य होने तक इंतजार नहीं करती, इसलिए हमें पहले से तैयार रहने की जरूरत है मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेड्रोस ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी आना तय है यह कोई संभावना नहीं है बल्कि वास्तविक खतरा है, जो हेल्थ स्टडी में साबित हो चुका है।
क्या कहा टेड्रोस ने
मीडिया रिपाटर्स की माने तो टेड्रोस ने इस बात पर जोर दिया कि अगला वैश्विक स्वास्थ्य संकट कभी भी आ सकता है, हो सकता है इसमें 20 साल लगे या फिर कल ही आ जाए। उन्होंने कहा, “जियोपॉलिटिकल और इकोनॉमिक क्राइसिस की वजह से कोविड-19 महामारी की याद धुंधली जरूर हो सकती है। लेकिन,अगली महामारी तब तक इंतजार नहीं करेगी।
तैयार रहने की जरूरत
खबरों की माने तो उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि एक और महामारी का सामना करने में “20 साल या उससे ज्यादा का समय लग सकता है या कल भी इसका सामना कर पड़ सकता है। इसलिए दुनिया को डब्ल्यूएचओ महामारी समझौते को पूरा करने के लिए आपकी मदद और नेतृत्व की जरूरत है। खबरों की माने तो अपने बातों के क्रम में टेड्रोस ने आगे कहा कि आपने देखा कि कोविड-19 महामारी ने क्या किया। आधिकारिक तौर पर, कोविड की वजह से 7 मिलियन लोग मारे गए, लेकिन हमारा अनुमान है कि वास्तविक संख्या 20 मिलियन (2 करोड़) है।
PC- Navbharat