31 March: 31 मार्च तक पूरे करले आप भी ये काम, नहीं तो हो जाएंगे आप भी परेशान
- byEditor
- 27 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना समाप्त होने में अब गिनती के दिन बचे हैं और ऐसे में बचे हुए इन दिनों में आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं जो आपको पूरे कर ही लेने चाहिए। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो आप परेशान हो जाएंगे। ऐसे में जान ले की आप 31 मार्च तक कौन से ऐसे काम हैं जिनको पूरे कर ही लेना चाहिए।
अपडेटेड आईटीआर भर दें
अगर आपने अब तक अपडेटेड आईटीआर फाइल नहीं की हैं तो आपके पास अब चार दिन का समय हैं, ऐसे में आपको इस काम को समय पर पूरा कर देना चाहिए। ये वो लोग करते हैं जिन्होंने आईटीआर फाइल करते हुए कुछ गलतियां की हों।
टैक्स बचाने का आखिरी मौका
आप भी अपना टैक्स बचाना चाहते हैं तो 31 मार्च आखिरी डेडलाइन है। 31 मार्च तक आप तमाम सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको 80 सी के तहत टैक्स में राहत मिलती है। इसके अलावा आप होम लोन और एजुकेशन लोन के जरिए भी टैक्स बचा सकते हैं।
pc- www.istockphoto.com