AAP: केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा, पार्टी की सदस्यता भी छोड़ी
- byEditor
- 11 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। शराब नीति मामले में घिरी दिल्ली सरकार के नेताओं के लिए मुश्किले कम नहीं हो रही है। अविंद केजरीवाल सहित 3 नेता जेल के अंदर हैं और एक नेता संजय सिंह अभी बाहर आए है। उनके आते ही एक और नेता को ईडी का समन मिल गया है। लेकिन अब दिल्ली सरकार के एक मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है।
जी हां अब आप पार्टी टूटने लगी हैैं, वैसे खबरे ये हैं की मंत्री राजकुमार आनंद के घर भी पिछले साल ईडी ने छापा मारा था। वैसे उन्होंने ये भी कहा हैं की वो पार्टी छोड़ने के बाद किसी और के साथ नहीं जा रहे है। ऐसे में अब साफ है कि अरविंद केजरीवाल की ये मजबूत दीवार फिलहाल टूट गई है।
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता हमेशा सीना ठोककर यह कहते थे कि अपनी लाख कोशिशों के बाद भी भाजपा उसके मंत्रियों-विधायकों को तोड़ नहीं पाई है। उनका आरोप होता था कि पूरे देश में भाजपा का कथित ऑपरेशन लोटस सफल रहा है, लेकिन दिल्ली में उसके नेताओं को तोड़ने की कोशिशें अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं।
pc- news24 hindi