लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद Sachin Pilot ने खड़गे और राहुल गांधी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन को मिली सफलता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अब इस संबंध में एक्स पर पोस्ट डाली है। 

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में विजयी हुए कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के समस्त प्रत्याशियों को मैं बधाई देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी ने पूरे देश में प्रचार कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया है और लोगों का असीम स्नेह प्राप्त किया है। 

साथ ही, राजस्थान में कांग्रेस एवं गठबंधन के पक्ष में आए हुए परिणामों के लिए हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।  मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता ने जो विश्वास हमारे उम्मीदवारों पर जताया है, वे उस पर खरा उतरते हुए सदैव जनसेवा में समर्पित रहेंगे।

PC:  indiatv