Agra: पहले लड़की को किया नग्न, फिर काटा सिर, इसके बाद बौरे में भरी लाश और साथ लेकर चल पड़ा घूमने...हैवानियत देख घूम गया...
- byShiv
- 27 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। यूपी के आगरा में हुए एक हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। यहां एत्माद्दौला थाने के तहत जवाहर पुल पर 23-34 जनवरी की रात एक युवती का सिर कटा शव एक बोरे में मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। बोरे के अंदर लड़की का शरीर नग्न हालत में था। पुलिस की जांच में युवती की पहचान पार्वती विहार की रहवासी में हुई। पुलिस के मुताबिक, लड़की संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल स्थित एक प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महज 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस के मुताबिक यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में हुई है, मामले में आरोपी उसका प्रेमी विनय राजपूत निकला। पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाले विनय राजपूत ने ही इस हत्या का अंजाम दिया है। लड़की और विनय राजपूत एक कंपनी में काम करते थे, लड़की जहां एचआर मैनेजर थी तो विनय राजपूत वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच गहरे प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले छह माह से लड़की किसी और से भी बात करने लगी थी, यह बात विनय को बहुत बुरी लग रही थी।
दोपहर को निकली थी युवती
लड़की 23 जनवरी की दोपहर दो बजे वह घर से निकली थी, उसने परिजनों से भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने की बात बताई थी। जब रात आठ बजे तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हुए और उसे फोन करने लगे, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। परिजन उसके ऑफिस पहुंचे, मगर वहां भी वह नहीं मिली। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। उधर, रात करीब 1 बजे कुछ लोगों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा था, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो सिर कटी एक नग्न अवस्था में लड़की की लाश मिली। सीसीटीवी में एक युवक स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की ओर आता दिखा, उधर पुलिस ने परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया, जहां देर रात परिजनों ने अपनी बेटी की शिनाख्त की। इसके बद आरोपी को पकड़ा गया।
pc-www.freepik.com






