America: भारत को फिर से झटका दे सकता हैं अमेरिका, बढ़ सकता हैं एक बार फिर से टैरिफ
- byShiv
- 09 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से भारत को झटका दे सकता है। जानकारी के अनुसार ट्रंप ने संकेत दिए है कि उनका प्रशासन विदेशी कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है, जिसमें भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक शामिल हैं। ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में आयोजित एक बैठक में दिया, जहां किसानों ने सस्ते विदेशी उत्पादों के कारण अमेरिकी बाजार पर पड़ रहे प्रभाव की शिकायत की।
विदेशी सस्ते चावल से अमेरिकी किसान परेशान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत पर चावल बेच रहे हैं, जिससे घरेलू किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, इस पर ट्रंप ने कहा, वे चीटिंग कर रहे हैं, उन्होंने संकेत दिए कि इन आरोपों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो टैरिफ लगाए जाएंगे। लुइसियाना की केनेडी राइस मिल की सीईओ मेरिल केनेडी ने दावा किया कि भारत, थाईलैंड और चीन इस कथित डंपिंग के मुख्य देश हैं। उन्होंने कहा कि चीन खासकर प्यूर्टाे रिको में बड़ी मात्रा में चावल भेज रहा है जहां अब अमेरिकी चावल की सप्लाई लगभग बंद हो चुकी है।
बढ़ सकता हैं टैरिफ
खबरों की माने तो मेरिल केनेडी ने बैठक में कहा कि टैरिफ प्रभावी साबित हो रहे हैं, लेकिन उन्हें और सख्ती की जरूरत है, इस पर ट्रंप ने आश्चर्य जताते हुए कहा, आप और चाहती हैं?, लेकिन उन्होंने सहमति जताई कि यदि कोई देश डंपिंग कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने बैठक में मौजूद अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट को निर्देश दिया कि वे किसानों द्वारा बताए गए देशों की सूची नोट करें। जब किसान भारतीय सब्सिडी नीति के बारे में जानकारी देने लगे तो ट्रंप ने बीच में ही कहा, पहले मुझे देशों के नाम बताओ... इंडिया, और कौन?
pc- bloomberg.com






