America: अरुणाचल प्रदेश मामले में अमेरिका ने चीन को लगाई फटकार, सुना दी इस बार खरी खरी.....

इंटरनेट डेस्क। अरुणाचल प्रदेश पर चीन कॉफी लंबे समय से दावा करता आया हैं, जबकी ये भारत का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे में अमेरिका ने एक बार फिर से चीन के दावों की पोल खोल दी है। अमेरिका ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश चीन का नहीं है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीनी सेना बार-बार अरुणाचल प्रदेश को चीन के क्षेत्र का अंतर्निहित हिस्सा कहती है।

लेकिन अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार किसी भी तरह चीनी दावों का कड़ा विरोध करता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अरुणाचल प्रदेश के मामले में भारत का साथ देते हुए अमेरिका ने चीन को कड़ी फटकार लगाई है। अमेरिका ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देते हैं और एलएसी के पार चीन के दावे को गलत ठहराते हैं। बाइडेन सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम चीन के एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करते हैं।

pc- india today