Arvind Kejriwal: शराब नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
- byShiv sharma
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आखिरकार पिछले एक साल से जिस बात का डर था वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सच साबित हो ही गई। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें की उनकी गिरफ्तारी के बाद हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी की विपक्षी नेताओं ने भी कड़ी निंदा की है। गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में आज सप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
बता दें की ईडी के नौवें समन पर हाजिर न होने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम 10वां समन और गिरफ्तारी वारंट साथ लेकर गई थी। दो घंट की पूछताछ के बाद टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें की इस मामले में एक साल पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अब तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार किया गया है।
pc-aaj tak