Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल को ईडी ने जारी किया 9वां समन, शराब घोटाले से जुड़ा हैं मामला
- byShiv sharma
- 18 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद अब एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 9वां समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल ईडी के 8 समनों की अनदेखी कर चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दो याचिकाएं भी दायर की थी। इस पर शनिवार को दिल्ली कीराउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट से नियमित पेशी से राहत मिली है लेकिन केस अभी भी जारी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल के लिए कोर्ट में दलील दी गई थी उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है। एक पार्टी का प्रमुख और संवैधानिक पद पर बैठे होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां भी है। लेकिन भी फिर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए वो कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है। हालांकि वह इन्हें अवैध बताकर दरकिनार कर चुके हैं।
pc- aaj tak