
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप के दूसरे ही मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को मात दी। इस मैच में कुलदीप यादव ने (4 विकेट ) और शिवम दुबे ( 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की। भारत ने एशिया कप 2025 के अपने पहले ही मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 93 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से शिकस्त दी।
मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कुलदीप यादव ने एक पाक गेंदबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। भारत ने यूएई की टीम को महज 57 रन पर समटे दिया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट हासिल किए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के शादाब खान को पीछे छोड़ दिया।
शादाब खान ने एशिया कप टी20 2022 में 8 रन देकर चार विकेट हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। अब भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप उनसे आगे निकल गए हैं। कुलदीप ने एक रन कम देते हुए चार विकेट हासिल किए।
pc- espncricinfo.com