Asia Cup: इस बार एशिया कप की मेजबानी करेगा श्रीलंका, इस दिन आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

इंटरनेट डेस्क। पुरूष एशिया कप के बाद अब महिला एशिया कप भी होने जा रहा हैं और इसकों लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें की महिला एशिया कप की शुरूआत  19 जुलाई से होगी और पहला मैच ही भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा। बता दें की एशिया कप सितंबर-अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले होगा।

एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई को होगी और फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में होंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 8 टीमें शामिल होंगी।

खबरों की माने तो भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। 2022 में सिर्फ 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 7 बार जीत चुका है।

तारीखमैच
19 जुलाईभारत vs यूएई
19 जुलाईपाकिस्तान vs नेपाल
20 जुलाईमलेशिया vs थाईलैंड
20 जुलाईश्रीलंका vs बांग्लादेश
21 जुलाईनेपाल vs यूएई
21 जुलाईभारत vs पाकिस्तान
22 जुलाईश्रीलंका vs मलेशिया
22 जुलाईबांग्लादेश vs थाईलैंड
23 जुलाईपाकिस्तान vs यूएई
23 जुलाईभारत vs नेपाल
24 जुलाईबांग्लादेश vs मलेशिया
24 जुलाईश्रीलंका vs थाईलैंड
26 जुलाईदोनों सेमीफाइनल मैच
28 जुलाईफाइनल

 

pc- thefederal.com