Asim Munir: CDF बनते ही मुनीर ने उगला जहर, कहा- भारत नहीं पाले किसी तरह का भ्रम
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मिली करारी शिक्सत के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे आसिम मुनीर को अब तीनो सेनाओं का प्रमुख बना दिया गया है। पाकिस्तान के प्रथम रक्षा प्रमुख बनने के बाद मुनीर ने अपने पहले संबोधन में भारत को सबक सिखाने की बात कही है। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर एक बार जहर उगला है और एक बार फिर चेतावनी दी है।
क्या कहा सीडीएफ मुनीर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुनीर ने कहा कि भारत को किसी भी तरह का भ्रम नहीं पालना चाहिए। भारत की भविष्य में किसी भी आक्रामक कार्रवाई का पाकिस्तान की ओर से और भी तगड़ा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने नवगठित रक्षा बल मुख्यालय की स्थापना को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसका उद्देश्य सेना, वायु सेना और नौसेना की एकीकृत प्रणाली के माध्यम से बहु-डोमेन संचालन को आगे बढ़ाना है।
सीडीएफ का मिला दर्जा
खबरों की माने तो सीडीएफ बनते ही मुनीर एक्टिव दिख रहे हैं, उन्होंने बढ़ते और बदलते खतरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नव-स्थापित रक्षा बल मुख्यालय के तत्वावधान में तीनों सेनाओं का एकीकरण समय की मांग है। उन्होंने आगे कहा, रक्षा बल मुख्यालय तीनों सेनाओं के कार्यों को एकीकृत करेगा और उन्हें सुसंगत बनाएगा। उच्च कमान के तालमेल से, तीनों सेनाएं अपनी व्यक्तिगत स्वायत्तता और संगठनात्मक ढांचे को बनाए रखेंगी।
pc- BBC






