Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने लंदन में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से की मुलाकात, शांति समझौते पर हुई....

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को लंदन में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से मुलाकात की है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही हैं जब अमेरिका यूक्रेन पर शांति समझौते की शर्तें मानने का दबाव बना रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बैठक की। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं इस मुलाकात पर ब्रिटिश पीएम कीएर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा, चार साल में पहली बार बातचीत इस स्तर तक पहुंची है, लेकिन युद्ध और शांति के बीच रास्ता सीधा नहीं होता।  उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में काम और तेज होगा, हालांकि अभी भी कई मुद्दों पर मतभेद हैं। 

वहीं खबरों की माने तो इस बीच, ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव पढ़ा ही नहीं है, जबकि यूक्रेन की ओर से इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इस बैठक से पहले यूरोपीय नेता यूक्रेन के प्रति समर्थन में अधिक स्पष्ट दिखे। स्टार्मर ने कहा कि बातचीत निर्णायक मोड़ पर है और जरूरी है कि कोई समझौता न्यायपूर्ण और टिकाऊ हो।

pc- jagran