Winter Session: राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगा....
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव सुधार पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए, केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह जाहिर किया, साथ ही सत्ता पक्ष पर वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि वो बिना सबूत के किसी तरह के आरोप नहीं लगाते हैं। उन्होंने कहा है कि सत्ता पक्ष के इशारों पर चुनाव आयोग काम कर रहा है।
राहुल गांधी ने लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल ने अपने पूरे भाषण में आरएसएस पर भी निशाना साधा। साथ ही कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को भी कब्जे में लिया जा रहा है। राहुल गांधी चुनाव सुधार मामले में अपने पूरे तेवर पर थे, उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर स्पेशल इंटेन्सिव रिविजन की प्रक्रिया की गई, डुप्लिकेट वोटर्स का चुनाव आयोग के पास जवाब नहीं है, राहुल ने कहा है कि वोट चोरी एंटी नेशनल काम है, हमारा देश एक फैब्रिक की तरह है, इसके सारे धागे एक जैसे हैं, सभी लोग बराबर हैं।
हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने चुनाव सुधार की बहस में कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया, उन्होंने ब्राजील मॉडल का जिक्र करते हुए बताया कि ब्राजील की मॉडल का नाम 22 बार वोटर लिस्ट में आया, एक महिला का नाम 200 बार वोटर लिस्ट में आया है। राहुल गांधी ने देश की संवैधानिक संस्थाओं को कब्जाने का आरोप भी आरएसएस के सिर मढ़ दिया है।
pc- etv bharat






