aus vs eng: सिडनी में बदला 137 साल पुराना इतिहास, कप्तान स्टीव स्मिथ ने कर दिया ये बड़ा...
- byShiv
- 05 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। एशेज सीरीज 2025-26 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस मैच के शुरू होते ही सिडनी में 137 साल पुराना इतिहास भी बदल गया। दरअसल सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं किया।
इस मैदान पर साल 1888 के बाद ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी स्पिन गेंदबाज के टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी है। बता दें कि सिडनी को पारंपरिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों के लिए मददगार पिच माना जाता रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन विकल्प की जगह एक मीडियम पेसर ऑलराउंडर को चुना। आखिरी टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ ने टीम में ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में रखा है।
pc- espncricinfo.com






