AUS VS IND: भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और एक मैच ड्रा हो चुका है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैच के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से नाथन मैकस्वीनी को बाहर किया गया, जबकि तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई। वहीं स्क्वॉड में 19 साल के सैम कोनस्टास को भी जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

PC- espncricinfo.com