AUS vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में 15 साल बाद हुआ ऐसा, ग्लेन फिलिप्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने दमदार वापसी की है। ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (पांच विकेट) ने शानदार गेंदबाज कर मैच को रोमांचक मोड़ में पहुंचा दिया है। 

ग्लेन फिलिप्स की कातिलना गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 164 रन पर ही ढेर हो गई। इससे मेजबान टीम को जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य मिला है। शानदार गेंदबाजी के दम पर ग्लेन फिलिप्स ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। 

 अब 15 साल में घरेलू मैदान पर कीवी टीम की ओर से किसी स्पिनर ने पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 45 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। 

गौरलतब है कि न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी बार घरेलू मैदान पर पांच विकेट लेने का कारनामा दिसंबर 2008 जीतन पटेल ने किया था। उन्होंने नेपियर में 110 देकर पांच विकेट लिए थे। 

PC: espncricinfo