ausvsind: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, कपिल देव को भी छोड़ दिया पीछे

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में हार चुकी हैं इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस हार के साथ ही अब रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड को हासिल करते हुए उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही टीम इंडिया को करारी मात दे दी। इस मैच में हार के साथ ही रोहित शर्मा के नाम ये रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने के मामले में अब भारतीय कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं। एडिलेड टेस्ट में मिली हार कप्तान के रूप में उनके करियर की 8वीं हार है।

कपिल दवे को छोड़ा पीछे
रोहित ने अब तक 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। उनके कप्तानी सफर की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज से जैसे बुरा दौर शुरू हो गया। इस मामले में रोहित शर्मा ने अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 34 टेस्ट मैच में से 7 मैच गंवाए थे।

pc- espncricinfo.com