Ayodhya: राम मंदिर की पहली वर्षगाठ आज, तीन दिन तक होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी करेंगे महाआरती

इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया है। इस दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आने लगा है। रामलला के महाभिषेक के बाद अंगद टीला से सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचेंगे।

तीन दिन चलेगा प्रोग्राम
बता दें कि यह भव्य उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जहां संगीत और कला जगत की हस्तियां शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, अयोध्या में आज होने वाले कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम के भी शामिल होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा करीब पांच घंटे का है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है। इस उत्सव में संगीत, कला और साहित्य जगत के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सीएम करेंगे आरती
मीडिया रिपोटर्स की मने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की आरती करेंगे और भोग अर्पित करेंगे। वे यज्ञशाला में हवन करेंगे, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस भव्य आयोजन की पूरी व्यवस्था की है। ट्रस्ट के अनुसार, इस उत्सव को दिव्यता और भव्यता का संगम बनाने के लिए दीपोत्सव की तर्ज पर हर वर्ष कुछ नया जोड़ा जाएगा। रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए हैं।

pc- english jagran