Ayushman Bharat Yojana: इस योजना में मिलेगा अब 70 की पार उम्र के लोगों को भी लाभ, जान ले
- byEditor
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र और राज्य की सरकारें आयुष्मान भारत योजना चलाती है। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड के जरिए आप पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इसमें कुछ और लोगों को जोड़ा है यानी पात्रता का दायरा बढ़ाया जा रहा है जिसकी जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में अपने अभिभाषण के दौरान दी।
अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा हैं कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब उन लोगों को भी मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा जो 70 वर्ष से अधिक हैं। ऐसे में 70 साल के बुजुर्ग भी आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे।
अभी किन्हें मिलता है लाभ?
जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है
जो गरीबी रेखा से नीचे आता है
जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
pc- tv9