Ayushman Card Scheme: एक साल तक काम में नहीं लेंगे तो क्या आपका भी आयुष्मान कॉर्ड हो जाएगा एक्सपायर, जान ले
- byShiv sharma
- 07 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आपको घर तक की सुविधा सरकार की और से मिलती है। ऐसे में स्वास्थ्य के लिए भी देश और प्रदेश की कई सरकारें काम करती है। ऐसे में सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों के परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।
कैसे काम करती हैं ये योजना
इस योजना में सरकार की और से लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। जो लोग इसके पात्र होते हैं वो इस योजना से जुड़े अस्पताल में जाकर पांच लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते है। लेकिन एक बड़ा सवाल यह हैं कि आप अगर इस आयुष्मान भारत कॉर्ड का उपयोग एक साल तक नहीं करते हैं तो क्या ये एक्सपायर हो जाता है। तो जानत हैं इसके बारे में।
एक साल में आयुष्मान कार्ड एक्सपायर हो जाता है?
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड से कोई भी लाभार्थी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ले सकता है। लेकिन अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो बता दें कि ऐसा नहीं होता है। 1 साल बाद यह आयुष्मान कार्ड खुद से ही रिन्यू हो जाता है। यानी अगर आप लगातार एक साल तक इसका इस्तेमाल न भी करें तो भी यह एक्सपायर नहीं होगा।
pc- amar ujala