PM Kisan Yojana: जाने कब आपके खाते में आ सकती हैं पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं में से ही एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। जिसके तहत साल भर में 6000 रुपये दिए जाते हैं जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक इस योजना में कुल 21 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है तो जानते हैं कि कब जारी होगी 22वीं किस्त।

कब तक आ सकती हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर चार महीनों के अंतराल पर अगली किस्त भेजती है। 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी हुई थी, इस हिसाब से अगर बात की जाए तो 22वीं किस्त फरवरी तक जारी हो सकती है। 

नहीं आई डेट सामने
हालांकि सरकार की तरफ से इसके लिए आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान यही माना जा रहा है की फरवरी के आखिरी तक किसानों को 22वीं किस्त मिल सकती है।

pc- ndtv.in