Bade Miyan Chote Miyan : अक्षय- टाइगर श्रॉफ की फिल्म की बदली रिलीज डेट, अब इस तारीख को आएगी सिनेमाघरों में!

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दो एक्शन हीरों आपकों एक साथ देखने को मिलेंगे यानी के एक साथ एक्शन करते दिखेंगे। जी हां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में आपको एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इस समय अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे है। लेकिन बड़ी खबर यह हैं की इन दोनों की फिल्म की रिलीज डेट टल गई है।  

मीडिया रिपोटर्स की माने ता पहले ये फिल्म ईद के दिन यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब ये फिल्म 11 अप्रेल को रिलीज होगी। यही नहीं, एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट विंडो पर धड़ाधड़ टिकटें भी बिक रही थीं, लेकिन रिलीज से ठीक दो दिन पहले घोषणा की गई कि फिल्म 10 नहीं बल्कि 11 अप्रैल को रिलीज होगी। 

ऐसा इसलिए क्योंकि ईद 11 अप्रैल को पड़ रही है। अब अक्षय कुमार ने भी रिलीज डेट बदलने पर एक वीडियो शेयर किया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म को प्रमोट करने अबु धाबी पहुंच गए हैं। यहां उन्हें पता चला कि ईद 11 अप्रैल को है तो तुरंत उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलनी पड़ी। बड़े मियां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। टाइगर ने कहा, हमने हमेशा से कहा है कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर ही आएगी और अपना वादा बरकरार रखते हुए हम आप सबसे नजदीकी सिनेमाहॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे। ऐसे में अब ये फिल्म 10 अप्रेल की जगह 11 अप्रेल को रिलीज होगी और आप इसे देख सकते है।

pc- tv9