Beauty Tips: मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बढ़ा देगा खूबसूरती, इस प्रकार करें उपयोग
- byShiv sharma
- 13 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में भी हमें सेहत के साथ ही त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। चिलचिलाती धूप के प्रभाव से त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है। इसी कारण तो इस मौसम में भी हमें अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है।
तेज धूप के कारण सन बर्न, स्किन रैश, इरिटेशन जैसी समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ सकता है। इनके कारण त्वचा का प्राकृतिक निखार खो सकता है। इन परेशानियों से हम घरेलू उपयों के माध्यम से भी बच सकते हैं। आज हम आपको एक घरेलू फेस पैक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप गर्मी के मौसम में भी अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं। इस फेस पैक्स की मदद से त्वचा को ठंडक मिलेगी और आप इसे बेहद आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।
इस प्रकार बना लें फैस पैक
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक को बनाने के लिए एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी डालकर इसमें गुलाब जल मिला लें। अब आपका फेस पैक बन जाता है।
इस प्रकार करें उपयोग
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। 10-15 मिनट बाद ठंडे या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और अच्छे से स्किन को मॉइस्चराइज करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
मिलते हैं ये लाभ
त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल बहुत ही लाभकारी होता है। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक त्वचा को ठंडक देने में उपयोगी है। ये त्वचा के डेड सेल्स को साफ करने में भी मदद करता है। इससे चेहरे पर निखार आता है।
PC:healthshots, freepik