Bharat Bandh: राजस्थान सरकार का बड़ा बयान, केंद्र सरकार लेगी जो भी निर्णय उसी के अनुसार होगा....अशोक गहलोत ने भी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एससी और एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। इस भारत बंद के दौरान राजस्थान में स्कूलों, कॉलेजो और कोचिंग संस्थाओं में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं इसके मामले में भजनलाल सरकार ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि केंद्र सरकार जो भी अंतिम निर्णय करेगी, राज्य सरकार उसी के अनुसार कदम उठाएगी।

अशोक गहलोत ने की पोस्ट
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी और एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं समाज के सभी वर्गाे से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना फैलाएं। हम सभी को समाज में एक साथ रहना है इसलिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।

सीएस सुधांशु पंत ने दिए-निर्देश
राजस्थान में 21 अगस्त को प्रस्तावित बंद को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था, शांति और यातायात सुचारू करने के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकी आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

pc- ani news