Rajasthan: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, 27 जून सेे मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन राशि

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाखों लोगों की बढ़ी हुई पेंशन 27 जून को दी जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो झुंझुनूं में यह कार्यक्रम होगा। झुंझुनूं में उपचुनाव भी होने वाला है। बता दें एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये दी जा रही है। 

खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के खातों में डीबीटी करेंगे। इस दौरान लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि चुनाव पूर्व किया गया एक और वादा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने पूरा किया है। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने को प्रतिबद्ध है।

pc- businesstoday-in