Bihar Elections 2025:सर्वे भी नहीं लगा पाएं बिहार में एनडीए की इस बड़ी जीत का अनुमान, शाह भी 160 सीट तक ही जता रहे थे...

इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं, खुद चुनाव जीतने वालों को यह अनुमान नहीं था की इतनी ज्यादा सीटें जीत जाएंगे। जी हां एग्जिट पोल भी यही दावा कर रहे थे की एनडीए को बहुमत मिलेगा, लेकिन इतना जबरदस्त मिलेगा इसके बारे में किसी ने विचार भी नहीं किया था। दो चरणों में हुए चुनाव और महज 40 दिन की पूरी प्रक्रिया के दौरान अंदरखाने लहर को भाजपा के चाणक्य भी नहीं पहचान पाएं। 

अमित शाह को भी नहीं थी उम्मीद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य तथा गृहमंत्री अमित शाह भी नीतीश सरकार के पक्ष में चल रही इस आंधी को भांप नहीं पाए। उन्होंने बिहार में एनडीए को 160 सीटों के साथ बहुमत का दावा किया था, जबकि असल नतीजों में आंकड़ा 200 पार रहा। देशभर की तकरीबन डेढ़ दर्जन एजेंसियों ने 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के अपने-अपने आंकड़े सार्वजनिक किए। एक को छोड़कर शेष एजेंसियों ने एनडीए सरकार की वापसी का दावा तो किया, लेकिन सीटें औसतन 133 से 150 तक ही दी थी। 

नीतीश पर जताया भरोसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीतीश सरकार के 20 साल के काम पर बिहार की अधिसंख्य जनता ने एक बार फिर से मुहर लगाई है और एनडीए गठबंधन को बिहार में अगले 5 साल तक सरकार चलाने का भारी मत दिया है। एनडीए गठबंधन ने चुनाव घोषणा के करीब चार माह पूर्व ही जमीनी तैयारी शुरू कर दी थी। राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में इस गठबंधन ने जोर-शोर से कार्यकर्ता सम्मेलन किए थे।

pc-indianexpress.com,aaj tak,twocircles.net