Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे उपमुख्यमंत्री

इंटरनेट डेस्क। बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ हो चुकी है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम बनेंगे, जबकि सम्राट चौधरी को विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा। जेडीयू विधायक दल की बैठक में जहां नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया है, वहीं सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायकों का नेता, जबकि विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया है।

अब दोपहर 3 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक होगी, इस बैठक में सभी घटक दलों के विधायक शामिल होंगे और औपचारिक रूप से एनडीए का नेता चुना जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना जाएगा।

इसके बाद कल यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस तरह नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार की बागडोर संभालेंगे, सूत्रों के मुताबिक, बिहार की नई सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री और लगभग 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

pc- jagran