Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार कल लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी सहित इन राज्यों के सीएम को भेजा गया निमंत्रण
- byShiv
- 19 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार में एनडीए को मिली जीत के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। गुरूवार को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है, साथ ही एनडीए को वोट देने वाले आम लोगों को भी खुला निमंत्रण दिया गया है, शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा।
तैयारियां जोरो पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान पूरी तरह सज संवर कर तैयार है। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए मैदान को कई हिस्सों में बांटा गया है, ताकि हर सेक्टर में लोगों की आवाजाही को आसानी से नियंत्रित किया जा सके।
इन लोगों को मिला न्योता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा, इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
pc- hindustan






