Bihar: राहुल, खरगे संग तेजस्वी यादव की मुलाकात, सीएम फेस को लेकर बैठक में हुआ फैसला, जल्द हो सकती हैं.....
- byShiv
- 15 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके साथ ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बीच दिल्ली में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के बड़े नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी संग बैठक के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी बातचीत की है। इस बातचीत में तेजस्वी यादव ने बिहार में महागबंधन के सीएम फेस को लेकर भी जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। जब उनके पूछा क्या कि क्या आप बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे? तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पता नहीं आप लोग क्यों चिंतित रहते हैं।
सीएम फेस तो हम लोग ना तय करेंगे। जब तय होगा तो आप लोगों से छिपा कर नहीं तय होगा। आप लोगों को बताया जाएगा। इस बैठक से पहले राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया था कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के चेहरे होंगे।
pc- abp news