Entertainment
BMCM: ओटीटी पर रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई अक्षय और टाइगर की ये फिल्म
- byShiv sharma
- 06 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआत में तो अच्छी कमाई की लेकिन कुछ दिनों के बाद ही फिल्म की सांसे फूल गई। बाद में इसकी हालत ऐसी हुई फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल सकी।
अब यही फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म के लिए एक बुरी खबर है। बड़े मियां छोटे मियां रिलीज के कुछ ही देर बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से तगड़ी डील की गई थी और सब्सक्रिप्शन के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था।
अब कई वेबसाइटों पर फिल्म अवैध रूप से लीक हो चुकी है। सिनेमाघरों में जाने से चूकने वाले दर्शकों के लिए फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी।
pc- hindustan